लखनऊ : KGMU के कोरोना पॉजिटिव हुए कर्मियों ने डोनेट किया प्लाज्मा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना जिस प्रकार अपने पैर पसार चुका है,ऐसे में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के हेल्थ वर्कर्स ने दिन रात मेहनत कर कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने का जिम्मा पूरी तरह अपने कंधों पर उठा लिया है। जहां कोरोना में ड्यूटी करते समय कोरोना पॉजिटिव हुए कर्मियों ने स्वस्थ होने पर शरीर मे बने एंटीबॉडी को आज KGMU के ट्रांस फ्यूज़न मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया डॉ तूलिका चंद्रा के समक्ष अपना अपना प्लाज़्मा डोनेट किया।

कोरोना संक्रमित होने के उपरांत एंटीबॉडी जांच कराने वाले योद्धाओं के नाम- तन्मय माझी, लाल बहादुर,अमलेश, राकेश, राहुल तिवारी, शुसान रस्तोगी, सुहैल हैदर,अंतश शुक्ला,डॉ नियतांक, डॉ अगस्त्य,प्रियंका आदि लोग शामिल हैं।

एंटीबॉडी पॉजिटिव आने पर डोनेट करने वाले कोरोना योद्धा

1. तन्मय मांझी।

2. सुहैल हैदर जैदी।

3. अमलेश कुमार।

4. सुशांन रस्तोगी।

5. डॉ नियतांक।

प्लाज़्मा डोनेट करने वाले योद्धाओं की कॉउंसलिंग करने में विभाग के डॉ प्रदीप मौर्य, डॉ अनुराग, काउन्सलर दीपाली श्रीवास्तव जी, तकनीशियन सुनील एवं संयुक्त मंत्री श्री छोटेलाल जी की कड़ी मेहनत के कारण प्लाज़्मा डोनेशन सम्पन्न हुआ।

विभागाध्यक्ष महोदया डॉ तूलिका चंद्रा द्वारा संस्थान एवं मरीज हित मे किये जा रहे अतुलनीय प्रयास हेतु कर्मचारी परिषद बहुत आभार व्यक्त करती है एवं देवतुल्य कर्मचारिगणों द्वारा निरंतर किये जा रहे अनूठे प्रयास एवं कड़ी मेहनत का कर्मचारी परिषद भूरी भूरी प्रशंशा एवं धन्यवाद व्यक्त करती है।भविष्य में भी कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर स्वेच्छा से प्लाज़्मा डोनेट करने का भरोसा कर्मचारी परिषद को जताया गया।

Back to top button