लखनऊ : पीजीआई इलाके में रास्ते के विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के बाबू खेड़ा कोठी गांव में महीनों से चले आ रहे रास्ते के विवाद को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बाबूखेड़ा कोठी गांव निवासी आशा देवी और रुपरानी के बीच कई महीनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बीते शनिवार को फैसला हो रहा था कि अचानक दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले।

मारपीट में एक पक्ष के बिहारी लाल, जनक दुलारी व कई अन्‍य, वहीं दूसरे पक्ष के मिश्री लाल, रुपरानी, मनीषा, अनिशा, आशोक घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार होने के बाद छुट्टी दे दी गई। कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button