लखनऊ के फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वॉरंटीन सेंटर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से निपटने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. अब तक यहां 8 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. जिला प्रशासन ने हज हाउस समेत कई पांच स्टार होटल को अधिग्रहण करने का फैसला किया है.
हज हाउस का इस्तेमाल मरीजों के क्वारनटीन सेंटर के लिए किया जाएगा, जबकि होटलों में मेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन किया जाएगा. होटल हयात, होटल फेयरफील्ड, होटल पिकाडली, होटल लेगन ट्री का अधिग्रहण किया गया है. जिला प्रशासन ने इन होटलों में मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन करने का फैसला किया है.
राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के स्टाफ के लिए होटल हयात और फेयरफील्ड अधिग्रहित किए गए हैं. वहीं, एसजीपीजीआई के लिए होटल पिकेडली और लेमन ट्री को अधिग्रहित किया गया है. इसके अलावा भी जरूरत के हिसाब से जिले के और होटलों को अधिग्रहित किए जाएंगे. इन जगहों पर स्टाफ को मुफ्त मे रूकने की व्यवस्था की जायेगी.

Back to top button