लखनऊ ओवरऑल चैंपियन रहा वहीं अंबेडकरनगर रहा दूसरे स्थान पर…

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय शिक्षा समिति का 32वां प्रांतीय खेलकूद समारोह संपन्न हो गया। लखनऊ ओवरऑल चैंपियन रहा। वहीं दूसरे स्थान पर अंबेडकरनगर रहा। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ के बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने 78 व बालिका वर्ग की खिलाड़ियों को 114 पदक प्राप्त किए। 192 पदक प्राप्त कर लखनऊ ओवरऑल चैंपियन रहा। अंबेडकरनगर के बालक वर्ग ने 83 व बालिका वर्ग ने 93 पदक जीता। 176 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। लखीमपुर तीसरे स्थान पर रहा। यहां के बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने 71 व बालिका वर्ग ने 93 मेडल हासिल किया। व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग अभिषेक यादव लखीमपुर, बालिका वर्ग में जुनैद खातून लखनऊ, बालक किशोर वर्ग में यश मौर्य अंबेडकरनगर, बालिका किशोर वर्ग ऋषिका अवस्थी लखनऊ, युवा वर्ग में सूरज यादव बाराबंकी व बालिका वर्ग में नित्या लखनऊ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

मुख्य अतिथि विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी ने वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पूर्व छात्र हैं। स्कूल से मिले संस्कार एवं अनुशासन उनकी दिनचर्या है। विद्या भारती आदर्श जीवन की प्रेरणा देती है। विधायक ने हॉकी अंडर-17 के राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5100 रुपये नकद प्रदान किए। हेमचंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभांरभ वर्ष 1988 हुआ था। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डॉ. ओपी मिश्र, हरेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र बाबू, अरुण कुमार शुक्ल, सोमदेव शर्मा, अवनि कुमार शुक्ल, राम प्रकाश गुप्त व प्रचार प्रमुख जितेद्र पांडेय मौजूद रहे।

Back to top button