लखनऊ इंटरसिटी में लगेंगे एलएचबी कोच, इस दिन नहीं चलेगी गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस

गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (12531/12532) में गोरखपुर और लखनऊ से 28 मार्च से अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ इंटरसिटी में लगेंगे एलएचबी कोच, इस दिन नहीं चलेगी गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस

संशोधित संरचना के बाद ट्रेन में जेनरेटर सह लगेज यान के 02,  साधारण श्रेणी के 05, कुर्सीयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

30 व 31 को नहीं चलेगी गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल अंतर्गत मेहसाना-पालनपुर रेल खंड पर फ्रेट कन्वाय के कारण 28 व 29 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली (19409) अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 30 व 31 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली (19410) गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा।

तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे 

रेल प्रशासन ने तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 29 मार्च को गोरखपुर से, 31 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 29 मार्च को गोरखपुर से, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 मार्च को पनवेल से तथा गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 29 मार्च को गोरखपुर से और 30 मार्च को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
Back to top button