रोजगार के मसले पर एकजुट हुए युवा संगठन, मानसून सत्र के पहले दिन करेंगे वर्चुअल युवा संसद

लखनऊ। रोजगार के मसले पर देशभर के छात्र युवा संगठन 14 सितंबर को मानसून सत्र के पहले दिन वर्चुअल युवा संसद आयोजित करेंगे। छात्र और युवा संगठनों ने साझा वर्चुअल बैठक कर यह फैसला किया है। इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवाद कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। रोजगार के मसले पर देश के छात्रों और युवा संगठनों ने पिछले दिनों भी प्रदर्शन किया था।

रोजगार कैंपेन के तहत ईमेल, ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप द्बारा अपने क्षेत्र के सांसदों के साथ ही प्रधानमंत्री व अन्य मंत्रियों को मांग पत्र भेज कर रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने का मुद्दा मजबूती से उठाया जायेगा। युवा संगठनों द्वारा 17 सितंबर को रोजगार पर विमर्श कार्यक्रम, 28 सितंबर से इलाहाबाद से लखनऊ पदयात्रा समेत कई कार्यक्रमों आयोजित किये जाएंगे। 14 सितम्बर को संसद सत्र के समानांतर फेसबुक लाइव युवा संसद करने का भी प्रस्ताव लिया गया।
बैठक में 24 लाख पदों की भर्ती, निशुल्क, पारदर्शी व समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया, बेकारी भत्ता, रोजगार सृजन के लिए कृषि, लघु कुटीर व सार्वजनिक उद्योगों की मजबूती, कारपोरेट पर टैक्स व लोकतंत्र की रक्षा जैसे मुद्दे उठाने का निर्णय लिया गया। रोजगार के मसले पर शुरू इस कैंपेन में आइसा, जन जागरण अभियान, बात अधिकार की, युवा शक्ति संगठन, भारत नौजवान सभा, किसान परिवार, राष्ट्रीय विद्यार्थी चेतना परिषद, इंकलाबी छात्र मोर्चा, विद्यार्थी युवजन सभा, निजीकरण व बेरोजगारी विरोधी संगठन समेत देश के विभिन्न छात्र, युवा, प्रतियोगी छात्र संगठन शामिल हैं।
The post रोजगार के मसले पर एकजुट हुए युवा संगठन, मानसून सत्र के पहले दिन करेंगे वर्चुअल युवा संसद appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button