Big Breaking: दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटीरियल लीक

दिल्ली के INDIRA GANDHI INTERNATIONAL AIRPORT पर संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल लीक हुई है। टी-3 टर्मिनल के कार्गो के पास ये घटना हुई है। एनडीएमए और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके साथ-साथ फायर टेंडर की 7 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी है।

Big Breaking: दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटीरियल लीक

मामले में चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि आज सुबह करीब 10:45 पर एयरोपोर्ट को इस बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा है कि ये पदार्थ फ्रांस के विमान से आया था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लीक्ड मैटेरियरल किसी दवाई की प्रकृति का है।
 रेडियम नमक जैसा अयस्क है जो पृथ्वी पर बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। वस्तुतः यह यूरेनियम अयस्क में मिलता है, पर उसमें इसकी मात्रा बहुत कम होती है। एक टन यूरेनाइट या पिचब्लेंड में एक ग्राम के सातवां अंश रेडियम होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शुद्ध रेडियम से लगभग 1,600 वर्ष तक लगातार प्रकाशित होता रहता है। फिर धीरे-धीरे क्षीण होकर लगभग दो हजार वर्ष बाद यह शीशे में बदल जाता है।
 
Back to top button