रिलायंस नवंबर में लाॅन्च करेगी सस्ता 4G स्मार्टफोन, ये फीचर होंगे कमाल के

lyf-56247d0785430_lरिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह नवंबर माह में एलवार्इएफ ब्रांड से अपना खुद का स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी।

रिलायंस की आेर से जारी एक बयान में बताया गया है कि यह 4G फोन एक हार्इ परफाॅर्मेंस हैंडसेट होगा जो यूजर को दुनिया का सबसे बेहतरीन 4G अनुभव प्रदान करेगा। इसे रिलायंस रिटेल दिसंबर में लाॅन्च होने वाली अपनी 4G सेवाआें से एक महीने पहले लाॅन्च करने जा रहा है।

फीचर की बात करें तो सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार एलवार्इएफ में ड्यूल सिम स्लाॅट होगा आैर इसे नवंबर माह में ही लाॅन्च किए जाने की संभावना है।

एलवार्इएफ फोन से रिलायंस जीआे इंफाेकाॅम नेटवर्क पर इंटरनेट बेस्ड काॅल्स जैसे कि वाॅयस आेवर एलटीर्इ, वाॅयस आेवर वार्इ-फार्इ, हार्इ डेफिनेशन वाॅयस आैर हार्इ डेफिनेशन क्वालिटी वीडियो काॅलिंग की जा सकेंगी।

रिलायंस एलवार्इएफ की कीमत के बारे में अभी तक कोर्इ अधिकारिक घोषणा नहीं की गर्इ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज इन सेवाआें के लिए रिलायंस इंफोकाॅम के साथ 800 MHz बैंड का स्पैक्ट्रम शेयर करेगी।

मालूम रहे कि टेलीकाॅम आॅपरेटर्स में रिलायंस इंफोकाॅम के पास सबसे ज्यादा स्पैक्ट्रम है जिस पर मोबाइल सर्विस से संबंधित किसी भी तकनीक को लाॅन्च किया जा सकता है।

 

Back to top button