रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास…बनी देश की कैपिटल पहली कंपनी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने नया इतिहास रच दिया है. RIL देश की पहली ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटल 9 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई मजबूती के चलते कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, टैरिफ बढ़ाने की खबरों के कारण सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई है. इसी का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर नज़र आ रहा है. NSE पर रिलायंस का शेयर 3 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ कोराबार कर रहा है. यह 1500 रुपए के ऊपर बना हुआ है. वहीं, वोडाफोन-आइडिया का शेयर में 28 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटल में आज 30 हजार करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैपिटल 924413 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था. आज शेयर के 1508.45 रुपए पर पहुंचते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 954424 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इससे कंपनी को तो फायदा हुआ ही, इसके साथ ही एक झटके में निवेशकों की दौलत में 30 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हो गई

Back to top button