धोनी की ये सलाह जो मेरे बहुत काम आई : जाम्‍पा

adam_zampa_2016511_11248_11_05_2016विशाखापत्‍तनम। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लेग स्पिनर एडम जाम्‍पा (4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट) ने मंगलवार को आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी टीम जीतने में नाकामयाब रही। जाम्‍पा को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद जाम्‍पा ने कहा कि उनका प्रदर्शन गर्क में नहीं गया है। उन्‍होंने कहा, ‘यह प्रदर्शन खराब नहीं था। हालांकि मैच का फैसला निराशाजनक रहा। मैच में हमेशा दबाव रहता है और बल्‍लेबाज तगड़ा प्रहार करने की कोशिश करता है। लेग स्पिनर्स हमेशा मैच में बने रहते हैं।’

जाम्‍पा ने इस दौरान बताया कि आखिरी ओवर धोनी ने उन्‍हें क्‍यों दिया था। लेग स्पिनर ने कहा, ‘धोनी ने गेंद उठाकर आखिरी ओवर करने के लिए मुझे थमा दी। उन्‍होंने मुझसे कहा कि हूडा लेग साइड में तगड़ा शॉट घुमाते हैं इसलिए आप उसे ऑफ साइड में गेंद फेंकिएगा। यह कारगर स‍ाबित हुई।’

यह पूछने पर कि टीम खराब प्रदर्शन कर रही है तो जाम्‍पा ने कहा, ‘यह हमारे लिए कड़ा सत्र बीत रहा है, लेकिन कोच फ्लेमिंग सबको एकसाथ लेकर चल रहे हैं। आईपीएल में खेलना अलग अनुभव है।’

वहीं विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन आखिरी ओवर करने वाले आशीष नेहरा ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए कई आखिरी ओवर किए। धोनी ने एक शानदार शॉट जमाया, लेकिन अगली ही गेंद पर मैंने उन्‍हें बाउंसर डालकर हैरान कर दिया। अगर हमारे खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए तो टूर्नामेंट में काफी आगे जा सकते हैं। वॉर्नर के बारे में अच्‍छी बात यह है कि वह खिलाडि़यों में विश्‍वास जगाते हैं।’

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने आईपीएल-9 की पर्पल कैप हासिल कर ली है। उन्‍होंने कहा, ‘मैंने शुरुआत में गेंद स्विंग कराने की कोशिश की और फिर जो हुआ सबने देखा। बीच मैदान पर हम यही बात रहे थे कि खुद पर विश्‍वास रखेंगे। ओझा ने आखिरी में अद्भुत कैच लपका। अगर वह चौका हो जाता तो फिर मैच टाई होता और पता नहीं आगे क्‍या होता।’

Back to top button