रिपब्लिकन कन्वेंशन में विदेश मंत्री माइक पोंपियों की भागीदारी पर भड़के डेमोक्रेट

लॉस एंजेल्स। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में विदेश मंत्री माइक पोंपियों की भागीदारी को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। कन्वेंशन की चेयरपर्सन मैकडेनियल ने बचाव में कहा है कि पोंपियो का एक शीर्ष राजनयिक के रूप में अपने देश की विदेश नीतियों और उपलब्धियों का कन्वेशन में खुलासा करना बनता है।

विदेश विभाग ने एक वक्तव्य में कहा है कि पोंपियो विदेश मंत्री के रूप में नहीं, वैयक्तिक तौर पर कन्वेंशन को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए स्टाफ़ का योगदान नहीं है। पोंपियो इस समय इज़राइल में हैं। वह वहीं से मंगलवार अपनी स्पीच में विदेश नीति संबंधी उपलब्धियों की चर्चा करेंगे।

अमेरिका में इज़राइल के यहूदी बड़ी संख्या में रहते हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी के ठोस मतदाता है। डेमोक्रेट का आरोप है कि विदेश सचिव एक शीर्ष राजनयिक है और उनका इस राजनैतिक कन्वेंशन में भाग लेना नियम विरुद्ध है।

अमेरिका ने तेल अवीव से येरुशलम में अपने दूतावास को स्थानांतरित करना एक बड़ी उपलब्धि है। तो इजराइल और युनाइटेड अरब अमीरात में रणनीतिक डील सम्पन्न कराकर मध्य एशिया में शांति का मार्ग प्रशस्त किया है।

Back to top button