राहुल ने मोदी को लिखा खत: किया आगाह

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों पर अपना समर्थन जाहिर करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना पड़ सकता है। इसके साथ ही राहुल ने पूर्ण आर्थिक बंदी के खतरनाक परिणाम से भी सरकार को आगाह किया। राहुल ने पत्र में लिखा, कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया को मजबूरन फौरन कदम उठाना पड़ा है और भारत में इस वक्त तीन हफ्ते का लॉकडाउन है। मुझे इसमें संदेह है कि सरकार इसे और आगे बढ़ाएगी। उन्होंने आगे लिखा, यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारत की स्थिति अलग है। हमें उन अन्य बड़े देश जिन्होंने पूरी तरह से लॉकडाउन कर रखा है, की तुलना में अलग कदम उठाने होंगे।

Back to top button