राहगीरो व जरूरतमंदों को सशक्त फाउंडेशन ने कराया नाश्ता

लखनऊ: रविवार को सशक्त फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोग, पैदल चलने वाले राहगीरों एवं सफाई कर्मचारी को नाश्ता मुहैया कराया। आपको बता दें कि इस वक्त देश एकजुट होकर कोरोना से बचने में प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉक डाउन की अपील की है। ऐसे में कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं लोगों की मदद के लिए कई समाज सेवी संस्था आगे आई हैं जिनमें से एक सशक्त फाउंडेशन है।
आपको बता दें कि इस संस्था ने लोगों ने कई लोगों को नाश्ता कराया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो कई मील की पैदल दूरी तय करके अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। फाउंडेशन ने उन लोगों को भी नाश्ता वितरित किया है जो दिहाड़ी पर निर्भर होते हैं लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनकी दिहाड़ी लगभग खत्म हो चुकी है।

Back to top button