राष्ट्रपति, पीएम ने दी ओणम की शुभकामनाएं, कहा- किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का समय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों और केरल के लोगों को ओणम की बधाई दी है. फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव का त्योहार ओणम को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओणम की बधाई देते हुए कहा,  “ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई. ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है. इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं. ये एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है. ये एक ऐसा मौका जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं. सभी को खुशियां मिले और सुंदर सेहत प्राप्त हो.

Back to top button