राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष ने खत्म किया इंतजार, बीजेपी के सामने खड़ा होगा ये चेहरा!

नई दिल्ली। देश में जुलाई महीने में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई हैं। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर अपने उम्‍मीदवार को बिठाना चाहती हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे विपक्ष के साथ सोनिया गांधी भी तैयार नजर आ रही हैं।राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष ने खत्म किया इंतजार

विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया ने ही पूरी कमान संभाल रखी है। चुनाव को लेकर सोनिया आए दिन किसी न किसी विपक्षी नेता से मुलाकात कर रही हैं। वहीं अब इसमें कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि राहुल राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि से मुलाकात करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :-  यूपी शिक्षक भर्तीः शिक्षामित्र, एकेडमिक और टेट मेरिट पर SC में सुनवाई…

खबर है कि यह मुलाकात करुणानिधि के जन्‍मदिन के मौके पर होगी। बता दें कि करुणानिधि का जन्‍मदिन तीन जून को है। इसी दिन राहुल गांधी की अगुवाई में पूरा विपक्षी खेमा चेन्‍नई में कई बैठकें करेगा। उम्‍मीद जताई जा रही है कि इसी दिन विपक्ष अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम भी आपसी सहमती से फाइनल कर देगा।

Back to top button