राम मंदिर की नींव पर नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल: ट्रस्ट

अयोध्या.
राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हलचल बढ़ती जा
रही है. देशभर मे मंदिर निर्माण में सहयोग देने की गतिविधियां भी तेज हो गई
हैं. भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र
मिट्टी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास
करेंगे. 

राम मंदिर
निर्माण की नींव में टाइम कैप्सूल रखने की बात को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र ट्रस्ट ने खारिज किया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट
किया, राम मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की
रिपोर्ट गलत है. इस तरह की अफवाह पर यकीन न करें.

भगवान राम,
उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन के
अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे. रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की
राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे. इन पोशाकों पर नौ तरह के
रत्न लगाए गए हैं. भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत
प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे. भूमिपूजन बुधवार को
होना है और इस दिन का रंग हरा होता है.

Back to top button