राफेल आने पर बलिया के इस गाँव में क्यों मन रहा है जश्न

जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. भारत आ रहे राफेल विमानों को लेकर पूरे देश में उत्साह की उड़ान चरम पर है लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तो माहौल जश्न जैसा है. इस जश्न की वजह भी ख़ास है. फ्रांस से भारत आ रहे राफेल विमानों में से एक विमान बलिया निवासी विंग कमांडर मनीष सिंह ला रहे हैं.

बलिया के गाँव बकवां निवासी मनीष फौजी मदन सिंह के पुत्र हैं. वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. गाँव के छोटे से स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने से लेकर फ़ौज में पायलट बनने तक के सफ़र में उनका गाँव शुरू से ही उनसे उम्मीदें लगाए रहा है. आज वह राफेल लेकर भारत आ रहे हैं तो गांव में जश्न का माहौल नज़र आ रहा है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते नज़र आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : फ्रांस से आ रहे राफेल की आज अंबाला में लैंडिंग, मौसम विभाग बोला- हो सकती है बारिश
यह भी पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम पर आतंकी हमले का खतरा
यह भी पढ़ें :  कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग के कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
मनीष वर्ष 2002 में इन्डियन एयरफोर्स में पायलट हुए थे. 2017- 18 में गोरखपुर तैनाती के दौरान वह अपने गाँव बकवां आये थे. जानकारी के अनुसार फ्रांस से राफेल की डील पक्की होने के बाद सरकार ने मनीष सिंह को ट्रेनिंग के लिए फ्रांस भेजा था. ट्रेनिंग के बाद मनीष विमान के साथ भारत लौट रहे हैं. मनीष से पहले हरदोई के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी फ़्रांस से राफेल उड़ाकर भारत ला चुके हैं.

Back to top button