रात भर रनवे पर खड़ा रहा विमान, येचुरी पर भड़के लोग

phpThumb_generated_thumbnail (12)एजेन्सी/कोलकाता।

एयर इंडिया की कोलकाता से दिल्ली आ रही फ्लाइट को रविवार शाम तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान भरने से ठीक पहले रद्द कर दिया गया। 
 
इस फ्लाइट में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी समेत 237 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, विमान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरना था।
 
रात भर यात्री विमान से अंदर और बाहर आते-जाते रहे। इस दौरान बुजुर्ग और बच्चों को काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने एयर इंडिया अथॉरिटी पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया कि सीपीएम नेता येचुरी के लिए होटेल का इंतजाम किया गया और बाकी यात्रियों को जैसे-तैसे छोड़ दिया गया। 
 
इसके कारण सोमवार सुबह सीताराम येचुरी के विमान में आने पर शेम-शेम के नारे भी लगे। हालांकि सीताराम येचुरी ने किसी भी तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने से इनकार किया है।
Back to top button