राज्य सड़क निधि से 69 मार्गों के लिए 59.86 करोड़ से अधिक की धनराशि आवंटित

लखनऊ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 69 मार्गों के चालू कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के सापेक्ष 59.86 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है। इन कार्यों में जनपद बरेली में 06 कार्य, जनपद बदायूं में 14 कार्य, बहराइच में 03 कार्य, लखनऊ में 03 कार्य, गौतमबुद्धनगर में 05 कार्य, गाजियाबाद में 12, हापुड़ में 09, सोनभद्र में 04, प्रयागराज में 04, सहारनपुर में 03, चित्रकुट में 02, बांदा, सम्भल, बुलन्दशहर व मिर्जापुर में 01-01 मार्गों पर कार्य चल रहा है। राज्य सड़क निधि लेखाशीर्षक 3,054 के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के 03, गोण्डा के 06, प्रयागराज के 10 तथा मथुरा में 01 निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गों के लिये भी 49.61 करोड़ की धनराशि उप्र शासन द्वारा जारी की गयी। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में मोठ भाण्डेर सम्पर्क मार्ग के चालू कार्य के लिए 3.90 करोड़, जनपद सोनभद्र में एमएमडीसीबी मार्ग के 44 किमी से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया चपकी-बचरा-भवन-नवाटोला-सीसटोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य के लिए 50 लाख तथा जनपद सोनभद्र में ही एमएमबीसीबी मार्ग के किमी 17 से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया लिलासी- कुदरी-धनखोर-सांगोबांध-मनरूटोला मार्ग 1.5 लेन के लिए चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य के लिए 60 लाख और सोनभद्र जनपद में ही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के लिए 10 करोड़ कुल मिलाकर 15 करोड़ की धनराशि आवंटन किया गया है। इन कार्यों की स्वीकृत-प्राविधिक लागत 202.61 करोड़ है, जिसके सापेक्ष अब तक 88.53 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि आवंटित धनराशि का सदुपयोग जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाय तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूरे किये जाएं।

Back to top button