आज से शुरू हुआ राज्य स्तरीय स्पेशल हौसला गेम्स

लखनऊ। राज्य स्तरीय स्पेशल खेलों का ‘हौसला सीजन-2’ इस बार 13 व 14 नवम्बर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रहा है। इसमें राज्य भर से स्पेशल बच्चे अपना दमखम दिखाएंगे। इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए रियो ओलंपिक में हिस्सा लेकर लौटी एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया व स्टीपल चेजर सुधा सिंह और अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट गुलाब चंद भी पहुंचेंगे।
राज्य स्तरीय स्पेशल हौसला स्पेशल गेम्स आज से
इस दो दिवसीय खेलों में करीब 100 स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इनमें 50 व 100 मीटर की दौड़ व पैदल चाल, शाटपट, साफ्टबाल थ्रो, रनिंग व स्टैण्डिंग लांग जम्प, रिले जैसे इवेंट होंगे। यह पांच आयु वर्गों में होंगे। इसके अलावा बोची खेल के मैच खेले जाएंगे।
 
 
 
 
Back to top button