राज्यसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी और हरिओम यादव भी करेंगे मतदान

जेल में बंद बीएसपी से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और सपा विधायक हरिओम यादव भी राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे। बसपा महासचिव की अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बुधवार को दोनों को वोट डालने की अनुमति दे दी।

 

राज्यसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी और हरिओम यादव भी करेंगे मतदानबताते चलें कि विधायक मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई मामलों में केस चल रहा है। वहीं, सपा विधायक हरिओम यादव 2015 में जिला पंचायत चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट के एक मामले में आरोपी हैं।

प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इन सीटों के लिए अपने नौ प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। वहीं, सपा और बसपा ने एक-एक प्रत्याशी खड़ा किया है।

विधायकों की संख्या बल के आधार पर सपा और बसपा अपना एक-एक प्रत्याशी राज्यसभा में भेज सकते हैं, जबकि बीजेपी आठ प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज सकती है। बीजेपी द्वारा नौवां प्रत्याशी उतारे जाने से दोनों विपक्षी पार्टियों में क्रॉस वोटिंग को लेकर आशंकाएं बनीं हुई हैं।

जिसे देखते हुए दोनों ही विपक्षी पाटियां एक-एक विधायक का वोट अपने पक्ष में सुनिश्चित करने को लेकर प्रयासरत हैं। 

 
Back to top button