राजस्‍थान : सीएम गहलोत की शुक्रवार को होगी अग्निपरीक्षा, बीजेपी लाएगी अविश्‍वास प्रस्‍ताव

जयपुर। राजस्‍थान में एक बार फिर सियासी हलचलें काफी तेज हो गई हैं। दरअसल शुक्रवार से राजस्‍थान विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले आज बीजेपी ने ऐलान कर दिया है‍ कि वह कल ही सदन में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी। ऐसे में अब राजस्‍थान सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बहुमत साबित करने की होगी।

दरअसल बीजेपी की आज एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि वह कल ही सदने में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी। इसको लेकर विधानसभा में बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस अपने घर में टांका लगाकर कपड़े को जोड़ना चाह रही है, लेकिन कपड़ा फट चुका है।

कटारिया ने आगे कहा कि ये सरकार जल्द ही गिरने वाली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह सरकार अपने विरोधाभास से गिरेगी, बीजेपी पर यह झूठा आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इनके घर के झगड़े से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं। आपसी गतिरोध के बाद सीएम गहलोत की सचिन पायलट के साथ यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है।

Back to top button