राजस्‍थान में विधानसभा में अयोग्यता मामले में कल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

राजस्‍थान में विधानसभा में अयोग्यता मामले में कल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।  सचिन पायलट मामले मे राजस्थान हाईकोर्ट के रोक आदेश के खिलाफ विधानसभा स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। उधर, सचिन पायलट ने इस मामले में केविएट फाइल की है।

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी)  दर्ज की है। सचिन पायलट मामले मे राजस्थान हाईकोर्ट के रोक आदेश के खिलाफ स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। इसके लिए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से एसएलपी दायर की।

डॉ.जोशी ने कहा विधानसभा और न्यायपालिका दोनों कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी में टकराव न हो, इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि संविधान ने सबके काम और अधिकार तय किए हैं। स्पीकर होने के नाते मैंने 19 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। केवल नोटिस जारी किया, कोई फैसला नहीं दिया। अगर अथॉरिटी कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करेगी तो उसका काम क्या होगा।

Back to top button