राजस्‍थान चुनाव 2018 : बीजेपी के 131 उम्‍मीदवार घोषि‍त, 85 व‍िधायकों को फि‍र टि‍कट तो 25 नए चेहरे

भाजपा ने राजस्थान के लिए 131 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके अनुसार मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी।राजस्‍थान चुनाव 2018 : बीजेपी के 131 उम्‍मीदवार घोषि‍त, 85 व‍िधायकों को फि‍र टि‍कट तो 25 नए चेहरे

गुलाबचंद कटारिया को उदयपुर, श्रीचंद कृपलाणी को निंबाहेड़ा, किरण महेश्वरी को राजसमंद, मदन दिलावर को रामगंज मंडी, कर्नल सोनाराम को बाड़मेर, अशोक परनामी को आदर्श नगर, अरुण चतुर्वेदी को सिविल लाइंस, सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्वी, नरपत सिंह राजवी को विद्याधर नगर से उम्‍मीदवार बनाया गया है। बता दें कर्नल सोना राम सांसद हैं, वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

इसमें 12 महिलाएं, 32 युवा उम्मीदवार, 17 एससी, 19 एसटी को टिकट दिया गया है। 85 विधायकों को फिर से टिकट और 25 नए चेहरों को मौका दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी।

ये है उम्‍मीदवारों की सूची

मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए रविवार शाम को पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह सहित कर्इ अन्‍य नेता भी शामिल थे।

कहां-कब होंगे चुनाव
* छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
* मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को चुनाव
* राजस्थान और तेलंगाना में एकसाथ 7 दिसंबर को सभी सीटों पर चुनाव
* 3 नवंबर को कर्नाटक के बेल्लारी, सिमोगा और मांड्या में उपचुनाव होंगे
* 11 दिसंबर को सभी चार राज्यों के वोटों की गिनती होगी

Back to top button