राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, गिरफ्तारी

प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने आज राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सपा कार्यकर्त्ता परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग कर रहे थे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेईई और नीट परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर सरकार को खुला पत्र भी लिखा था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन घेरने का एलान कर रखा था. सैकड़ों की तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन पहुंचकर ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह से कमलनाथ ने इसलिए की मुलाक़ात
यह भी पढ़ें : कोरोना : मोटे लोगों पर कम असरदार हो सकती है वैक्सीन
यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगों पर आधारित विवादित किताब को लेकर बीजेपी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : NEET-JEE परीक्षा: सरकार को लिखे खुले पत्र में अखिलेश ने क्या कहा?
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज से राजभवन के पास अफरातफरी तो मची लेकिन पार्टी कार्यकर्त्ता वहां से नहीं हटे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button