राजद ने सीएम नीतीश को दी सलाह; अब वक्त आ गया है, फैसला लीजिए

पटना। बिहार में मचे बवाल के बाद कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव देते हुए कहा कि देश मे नीतीश कुमार सेक्यूलर नेता के रूप में जाने जाते हैं। कांग्रेस चाहती है समान विचारधारा के लोग साथ आयें।

राजद ने सीएम नीतीश को दी सलाह; अब वक्त आ गया है, फैसला लीजिएउन्होंने कहा कि नीतिगत फैसले अब जदयू को लेना है, जदयू पहले आए और बैठे, फिर बातचीत कर विचार करे अब समय आ गया है कि सीएम नीतीश अपना फैसला लें कि उन्हें आगे क्या करना है।

कौकब कादरी के बाद सीएम नीतीश को राजद ने भी नसीहत दी है। राजद एमएलसी संजय प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले सेक्यूलर बनें फिर उसके बाद विचार किया जाएगा। बीजेपी के साथ जा कर नीतीश पर भी साम्प्रदायिकता का रंग चढ़ गया है।

बता दें कि विपक्षी एकता की कवायद तेज हो गई है और तमाम विपक्षी दल एकजुट होने के लिए मिल रहे हैं और गठबंधन की बात आगे बढ़ चुकी है। ममता बैनर्जी ने भी कांग्रेस को साथ आने को कहा है। एेसे में बिहार में भी अब गठबंधन की नई पारी के लिए तमाम दलों में हलचल मची है।

Back to top button