राजदेव रंजन हत्याकांड में शहाबुद्दीन को बनाया गया 10वां अभियुक्त

मुजफ्फरपुर. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को 10वां अभियुक्त बनाया गया है। सीबीआई जल्द ही शहाबुद्दीन की चार्जशीट दाखिल करने वाली है। आज शहाबुद्दीन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय पेशी हुई है।
राजदेव रंजन हत्याकांड में शहाबुद्दीन को बनाया गया 10वां अभियुक्त
13 मई को हुई थी राजदेव रंजन की हत्या…
– जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।
– इस केस में शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने 5 शूटरों को अरेस्ट किया था।

ये भी पढ़े: नाबालिग लड़की के साथ गलत काम, दादी पर लड़कों को उकसाने का आरोप

– पुलिस को पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को गोली मारी गई थी।
– लड्डन शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है। उसने सरेंडर कर दिया था।
– राजदेव की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी। इस केस की सीबीआई जांच कर रही है।

Back to top button