रविवार को क्यों नहीं तोड़ी जाती तुलसी की पत्तियां, जानिए क्या है मान्यता

हिंदु धर्म में सभी पूजा-पाठ वार और समय के अनुसार होते हैं. पूजा से लेकर शादी तक सभी शुभ काम की शुरुआत मुहूर्त देखकर की जाती है. इसी के साथ ही इन शुभ कामों में इस्तेमाल होने वाली हरेक चीज का अलग महत्व होता है. हर भगवान को अलग-अलग प्रकार के प्रसाद से भोग और सामानों से पूजा जाता है. ऐसी ही एक मान्यता है कि तुलसी से जुड़ी कि रविवार को तुलसी नहीं तोड़ी जाती. यहां जानें क्या है इस की वजह और इससे जुड़ी कहानी. रविवार को क्यों नहीं तोड़ी जाती तुलसी की पत्तियां, जानिए क्या है मान्यता
तुलसी को तोड़ने के लिए ही नहीं बल्कि इसे लगाने और पूजा में इस्तेमाल करने को लेकर भी कई मान्यताएं फैली हुई हैं. जैसे गुरुवार को तुलसी का पौधा लगाना चाहिए, इसे घर से बाहर नहीं बल्कि बीच आंगन में लगाना चाहिए और इसे घर में लगाने का सबसे उत्तम महीना कार्तिक का होता है आदि. ऐसे ही कई जगहों और लोगों के बीच यह भी मान्यता है कि संडे यानी रविवार के दिन तुलसी का पौधा या इसकी पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. 

Back to top button