रतलाम में पाटीदार समाज की सभा में 5 हजार से भी कम लोग पहुंचे

dmat_11oct1o_20151011_143353_11_10_2015 (1)डीमेट से निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए रविवार सुबह से काउंसिलिंग शुरू हुई। सुबह नौ बजे के बाद यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा था कि कितनी सीटों के लिए काउंसिलिंग के लिए बुलावा भेजा गया जिससे प्रत्याशी और उनके अभिभावक गफलत में रहे। करीब दो घंटे बाद स्थिति स्पष्ट की गई।

बताया जा रहा है कि आज 600 रैंक तक के प्रत्याशियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इन्हें मेडिकल की एमबीबीएस की 471 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। सुबह तक प्रत्याशियों व अभिभावकों को यह बताया जा रहा था कि आज 448 सीटों के लिए प्रवेश दिया जाना है लेकिन कुछ घंटे बाद ब्लैक बोर्ड पर 471 सीटों के लिए आज की काउंसिलिंग की स्थिति स्पष्ट की गई।

आज काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए 600 प्रत्याशियों को डीमेट में पचास फीसदी अंक आए हैं। कुछ प्रत्याशी के अभिभावक परेशान रहे क्योंकि उन्हें डिमांड बनाने के लिए समय ही नहीं मिला। शनिवार को दूसरे शनिवार की बैंकों की छुट्टी थी और आज रविवार के कारण बैंक बंद थे। इसके साथ ही एकसाथ मंगाई की बड़ी राशि का भी कुछ लोग इंतजाम करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में कुछ अभिभावक चिंतित दिखाई दिए।

 

Back to top button