नोटबंदी के बाद कई नेता हुए भिखारी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

नोटबंदी के बाद कई नेता हुए भिखारी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकरपणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की पहल के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं। 

बड़ी खबर: अब 12 रुपए का फार्म भरने पर सरकार देगी आपको दो लाख रुपए

लोगों ने गोवा को लूटना व्यवसाय बना लिया था
पर्रिकर ने पोंडा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने गोवा को लूटना व्यवसाय बना लिया था। मोदी जी द्वारा 500 रूपए और एक हजार रूपए के नोटबंद करने के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं। 

नोटबंदी के बाद दिल का दौरा तक पड़ गया: पर्रिकर
पर्रिकर ने दावा किया कि एक नेता को तो नोटबंदी के बाद दिल का दौरा तक पड़ गया। लेकिन बाद में उस नेता ने कहना शुरू किया कि हार्ट अटैक का नोटबंदी से कोई लेना-देना नहीं है।

मुख्यमंत्री बनने से पहले गोवा में नहीं बन रहा था पुल
उन्‍होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले गोवा में एक पुल का 3 बार शिलान्यास हो चुका था, लेकिन यह बन नहीं रहा था। जब मैं गोवा का मुख्यमंत्री बना, तो मैंने कहा कि यह पुल मैं 6 महीने में बनाऊंगा। हालांकि, लोगों ने उस समय मेरी बातों पर भरोसा नहीं किया था।

पंजाब केसरी से साभार…

Back to top button