योगी सरकार का बड़ा फरमान, पुलिसवाले बताएं-कितनी संपत्ति है और कितना कैश?

योगी सरकार ने लूट खसोट करने वाले पुलिसकर्मियो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को भी शपथ पत्र देना होगा कि उनके पास कितनी चल-अचल संपत्ति, कैश है। हालांकि कई पुलिस कर्मी शपथ पत्र में पूरी संपति का ब्यौरा नहीं दे रहे है।

अभी अभी: मोदी ने अपने बड़े नेताओं पर गिराई गाज, कहा- सबको पार्टी से निकालो बाहर, जिन्होंने..

योगी सरकार का बड़ा फरमान, पुलिसवाले बताएं-कितनी संपत्ति है और कितना कैश?ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। बताते चले कि सूबे में सत्ता परिर्वतन होने के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों डीजीपी ने समस्त जिले के एसपी को इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक का शपथ पत्र भरवाकर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 
Back to top button