योगी का फरमान: ढूंढ निकालों मरकज के मरीजों को

लखनऊ। सीएम योगी के आवास पर 2 घंटे तक चली बैठक में कई बड़े निर्देश दिये गये हैं। सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश कि दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीके कार्यक्रम में शामिल लोगों की विस्तृत की जाए जांच। यूपी के सभी जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश सभी 19 जिलों में तबलीके कार्यक्रम में शामिल होने वालों को किया जाए वर्कआउट । प्रदेश में लाक डाउन में और सख्ती बरतने का सीएम ने दिया निर्देश। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश । मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियों को सख्ती बरतने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दिया निर्देश। यूपी में जो लोग शेल्टर होम में है उन्हें किया जाए क्वॉरेंटाइन। सब को चिकित्सीय सुविधा दी जाए, कराई जाए जांच। जो लोग अनुपालन ना करें उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए सीएम का बड़ा निर्देश। अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु से 510, असम से 281, उत्तर प्रदेश से 156, महाराष्ट्र से 109 और बिहार से 86 लोग इसमें शामिल हुए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 73, तेलंगाना से 55, झारखंडा से 46, उत्तराखंड से 34, हरियाणा से 22, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 21, राजस्थान से 19, हिमाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा से 15-15, पंजाब से 9 और मेघालय से 5 लोग शामिल हुए थे। अधिकारियों की माने तो इस मरकज में लगभग 1800 लोग शामिल हुए थे, जिसमें 281 विदेशी भी हैं। अधिकारियों ने कहा कि विदेशियों के वीजा मानदंडो को समाप्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि ये मेंडेटरी मिशनरी वीजा के वजाय पर्यटक वीजा के आधार पर देश में आए हैं।

Back to top button