योगी आदित्यनाथ करेंगे शिक्षक भर्ती की समीक्षा, शाम को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई बैठक

लखनऊ : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथबेसिक शिक्षा विभाग में 68500 पदों पर चल रही सहायक शिक्षक भर्ती की समीक्षा के लिए शुक्रवार शाम अपने आवास पांच केडी पर बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा जांच कमेटी के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्‌डी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
आंसर शीट का फिर से हो रहा मूल्यांकन: सहायक शिक्षक भर्ती का मामला हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के भीतर दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं, जांच कमेटी के अध्यक्ष संजय आर भूरसेड्‌डी की अगुवाई में सभी आंसर शीट का फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है।
घोषित होगा संशोधित परिणाम: 68500 पदों के लिए सहायक शिक्षकों की भर्ती चल रही है। कुल पदों के सापेक्ष 41556 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई है। लेकिन तमाम अभ्यर्थियों का आरोप है कि कम नंबर पाने को पास और ज्यादा नंबर पाने वाले लोगों को फेल कर दिया गया है। यह अभ्यर्थी कोर्ट गए हैं। आंसर शीट का मूल्यांकन पूरा होने के बाद फिर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है।भर्ती विवरण
योग्यता :-इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्कूल या विद्यायल से 8 वी,10वी, 12वी, होना जरूरी है।
उम्र :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल ओर अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
आयु में छूट :- आयु में छूट की जानकारी के लिए विज्ञप्ति/विज्ञापन पढ़े। विज्ञापन के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाए।
आवेदन शुल्क :- इन पदों पर आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए विभाग/आयोग की वेबसाइट से जाकर पढ़े।
चयन  प्रकार :- इन पदों पर चयन उम्मीदवार/युवा का पेपर/एग्जाम/Interview के आधार पर किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाए।
आवेदन प्रकार :- आवेदन करने के लिए युवाओ को ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना होगा अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाए।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
नौकरी की सभी जानकारी अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एप्प डाऊनलोड करें डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट :- इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरानोटिफिकेशन पूरा पढ़ ले |
Post Views: 3

Back to top button