ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, देखकर भी आपकी आंखें को नहीं होगा यकीन 

अभी तक आपने दुनिया के सबसे छोटे आदमी या फिर सबसे छोटी महिला के बारे में ही सुना या पढ़ा होगा, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे छोटी गाय विश्व के किसी और देश में नहीं, बल्कि हमारे ही देश भारत में है। केरल के अथहोली इलाके में रहने वाली छह साल की ‘मनिकयम’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बतौर दुनिया की सबसे छोटी गाय के रूप में दर्ज है।ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, देखकर भी आपकी आंखें को नहीं होगा यकीन 

आमतौर पर गाय की ऊंचाई 4.7 से 5 फिट होती है और वजन 313 किलोग्राम के आसपास होता है लेकिन मनिकयम की ऊंचाई सिर्फ 1.75 फीट है और वजन मात्र 40 किलो है। जी हां, मनिकमय की लंबाई बकरी से भी छोटी है । पिछले दो साल से मनिकयम की ग्रोथ पूरी तरह से रूकी हुई है।

दुनिया की सबसे छोटी गाय होने के कारण मनिकयम सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर है। दूर-दूर से टूरिस्ट मनिकयम को देखने के लिए आते रहते हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद से मनिकयम सेलिब्रिटी बन चुकी है। मनिकयम को पालने वाले लोग उसे घर के सदस्य की तरह पालते हैं।

Back to top button