ये हैं भारत में मौजूद 300cc इंजन वाली बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

करीब एक दशक पहले भारतीय बाजार में सिर्फ 100 cc से 150 cc तक ही बाइक्स सबसे ज्यादा खरीदी जाती थी। इन बाइक्स को इसलिए भी ज्यादा खरीदा जाता था क्योंकि ये अच्छा माइलेज और दैनिक उद्देश्यों का हल निकालती थी। कुछ लोग ही ऐसे हुआ करते थे जो 1 लाख रुपये तक की बाइक्स खरीदना पसंद करते थे, लेकिन अब बजाज पल्सर, यामाहा और KTM जैसे ब्रांड्स ने 300cc तक के सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। हर कोई अपनी इनकी परफॉर्मेंस बाइक्स चलाना पसंद करता है। आज हम अपनी इस खबर में उन्हीं परफॉर्मेंस बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी डिमांड बाजार में 300cc सेगमेंट में काफी तेज है।1. TVS अपाचे RR 310

1. TVS अपाचे RR 310

टीवीएस मोटर कंपनी की फ्लैगशिप बाइक टीवीएस अपाचे RR 310 की कीमत 2,23,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। टीवीएस अपाचे RR 310 ब्रांड की फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में bi-LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 312.2cc सिंगल सिलेंडर DOHC मिल इंजन दिया है जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34PS की पावर और 7,700 rpm पर 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 160kmph है।

2. यामाहा YZF R3

 

यामाहा की इस बाइक की कीमत 3.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसमें 321cc का 2 सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व इंजन लगा है। यह इंजन 42PS की पावर और 29.6Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

3. कावासाकी निंजा 300

 

कावासाकी ने अपनी निंजा 300 को हालही में लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 3.60 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। बाइक इंटरनेशनली निंजा 300 की तरह ABS से लैस है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 296CC लिक्विड-कूल्ड मिल कपल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला यह इंजन BS-IV मानकों से लैस किया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 39PS की पावर और 10,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

4. महिंद्रा मोजो XT300

 

महिंद्रा मोजो XT300 में नया कलर ओशियन ब्लू शामिल किया गया है, जो कि ब्लू और सिल्वर का कॉम्बिनेशन है। यह कलर वेरिएंट पहले से ही मोजो UT300 में दिया गया है। ओशियन ब्लू कलर के साथ महिंद्रा दू व्हीलर्स मोजो XT300 को वोल्कैनो रेड कलर स्कीम के साथ भी बिक्री करेगी, जो कि रेड और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन है। मोजो XT300 की नए कलर वेरिएंट के साथ कीमत पुराने कलर वेरिएंट जितनी ही 1.79 लाख रुपये है। मोजो के दोनों वेरिएंट्स में 295cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.8bhp की पावर के साथ 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मोजो XT300 में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जबकि, UT300 में कार्ब्यूरेटर इंजन दिया गया है। दोनों बाइक्स के इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।

5. TNT बेनेली 302R

 

बेनेली ने अपनी दमदार बाइक 302R को पिछले साल ही लॉन्च किया। इस बाइक में 300CC का 4 स्ट्रॉक, 8 वाल्व, DOHC, वाटर कूल्ड, इन लाइन 2 सिलेंडर इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 38.8 PS@ 11500 rpm की पावर और 26.5 Nm @10000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन फ्यूल इंजेक्शन सप्लाई सिस्टम से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 170kmph है। कंपनी ने इसके अलावा सितंबर महीने में बेनेली TNT 300 ABS को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3,62,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Back to top button