ये हैं दुनिया के सबसे भ्रष्‍ट देश, जनता मरती है भूखी

 भारत में रहने वाले हर नागरिक को कभी ना कभी भ्रष्‍टाचार और घुसखोरी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि दुनिया में यह सिर्फ भारत में ही होता है। हालांकि दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां के लोगों ने घुसखोरी के बारे में सुना भी नहीं है। परन्तु दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां के भ्रष्‍टाचार के बारे में सुनकर आप खुद को खुशकिस्मत मानेंगे। 

आधी नींद में ही इस शख्स ने कमा लिए 13.45 करोड़ रुपये

ये हैं दुनिया के सबसे भ्रष्‍ट देश, जनता मरती है भूखी

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें सोमालिया सबसे भ्रष्ट देश के तौर पर सबसे ऊपर है। ये पिछले कई सालों से इसी जगह पर बना हुआ है। इसके बाद लिस्ट में नाम दुनिया के सबसे युवा देश साउथ सूडान का है। पब्लिक सेक्टर्स में करप्शन के लेवल के आधार पर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल भ्रष्ट देशों की रैंकिंग करता है।

 

Back to top button