ये खास कुकीज़ बनाएं नवरात्र के व्रत में

वैसे तो व्रत में कुछ भी नहीं खाया जाता है, लेकिन हमारे हिन्दू सभ्यता में खाना-पीना काफी हद तक माना जाता है, व्रत में आपको थकान न हो इसलिए हम आपको आज ये खास स्पेशल व्यंजन बनाना सीखा रहे है, जिस से आप आसानी से घर में बना सकते है और सब को खिला सकते है.

सामग्री –

कुट्टू का आटा – 1/2 कप
सिंघाडे का आटा – 1/2 कप
बूरा – 1/2 कप
देसी घी – 1/2 कप
ठंडा दूध – 3 बडे चम्मच।

विधि –

1. सबसे पहले सभी सामग्रियों को मिला लें.
2. इन मिश्रण को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे छोटे गोल आकार में बना लें फिर इसे बेकिंग डिश पर रखें.
3. अब इसे कांटे की सहायता से हल्के हाथों से उन्हें दबाएं.
4. अब इसे 200 डिग्री तापमान पर 30 मिनट तक इसे बेक रकें.
5. अब इसे आप दूध के साथ सर्व करें सकते है.

Back to top button