यूरोपीय संघ के साथ मसौदा ब्रेक्जिट करार पर सहमति बनी : ब्रिटेन

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गई है जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी। यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी।यूरोपीय संघ के साथ मसौदा ब्रेक्जिट करार पर सहमति बनी : ब्रिटेन

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘कैबिनेट की कल (बुधवार) दोपहर दो बजे बैठक होगी जिसमें ब्रसेल्स में वार्ता टीमों के बीच सहमत हुए मसौदा समझौते पर विचार किया जाएगा और आगे के कदम पर निर्णय किया जाएगा।’ 

एक यूरोपीय सूत्र ने कहा कि एक तकनीकी समझौता बन गया है लेकिन उसे ब्रिटिश और यूरोपीय दोनों ओर से राजनीतिक मंजूरी जरूरी है। आयरलैंड के सरकारी प्रसारणकर्ता आरटीई ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मसौदे में आयरिश सीमा विवाद को सुलझाने के मसौदे पर भी सहमति बन गई है।

Back to top button