यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 15 अक्टूबर के बाद खुलेंगे सारे स्कूल-कॉलेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 5 की नई गाइडलाइन जारी कर कर दी है। कोरोना संकट के मामले उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे है बावजूद भी सरकार ने स्कूल कॉलेज रेस्टोरेन्ट खोलने के लिए कुछ शर्तो के साथ मंजूरी दे दी।

बता दें कि अनलॉक 5 में सराकर ने स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान और कोचिंग संस्थान को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को मंजूरी दे दी गई है और वे स्थितियों को देखते हुए 15 अक्टूबर 2020 के बाद इन्‍हें फिर से खोलने के लिए निर्णय ले सकेंगे।

हालांकि इसके लिए सरकारें स्कूलों/संस्थान प्रबंधनों के साथ परामर्श करेंगी और दी गई शर्तों का पालन करेंगी। स्कूल प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर के ही स्कूल खोल सकेंगे। स्कूल में स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को अनुमति दी गई है। गाइडलाइन में बताया गया है कि अभिभावक की लिखित सहमत से स्कूल बच्चे जा सकते है।

Back to top button