यूपी में होम आइसोलेट प्राइमरी शिक्षक माने जाएंगे ऑन ड्यूटी, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक यदि कोरोना संक्रमण के चलते गृह एकांतवास (होम आइसोलेशन) में हैं, तो इस अवधि में उन्हें ऑन ड्यूटी माना जाएंगा। राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया है।  

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी द्वारा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को आज भेजे गये निर्देश में यह स्पष्ट रुप से कहा गया है कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक अथवा शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन मे भेजा जाता है तो उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी यानि वर्क फ्रॉम होम माना जाए।

मंत्री ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा से यह भी कहा है कि वह अपने स्तर से इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के इस निर्णय से अवगत करा दें।

Back to top button