चुनाव 2017 : यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब कहा होगा मतदान

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में होने वाले चुनाव की शुरूआत 4 फरवरी 2017 से होगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने न केवल तैयारियां शुरू कर दी है वहीं शुक्रवार से ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95

यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान

प्राप्त जानकारी के अनुसार सात चरणों में होने वाले चुनाव फरवरी में होंगे तथा इसकी शुरूआत 4 फरवरी से होकर 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार पहला चरण 4 फरवरी, दूसरा 8 फरवरी, तीसरा 11 फरवरी, चैथा 15 फरवरी, पांचवा 19 फरवरी, छठां 23 फरवरी और अंतिम सातवां चरण 28 फरवरी को संपन्न किया जायेगा। मतगणना के लिये 4 मार्च निर्धारित किया गया है।

निर्देश जारी किये-

चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के लिये निर्देश भी जारी कर दिये है। इसके अनुसार राजनीतिक दल या उम्मीदवार न तो जातीय या सांप्रदायिक आधार पर वोट की अपील कर सकेंगे और न ही प्रचार प्रसार के लिये किसी धार्मिक स्थान या शासकीय भवनों का उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किये गये है। आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के लिये इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जायेगा। गौरतलब है कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव होगा और इसके चलते पहले से ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

खर्च पर होगी नजर 

चुनाव आयोग ने यह साफ कहा है कि उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित धन राशि से अधिक खर्च नहीं किया जा सकेगा। आयोग इस मामले में नजर रखेगा और यदि आवश्यक हुआ तो कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। बताया गया है कि चुनावी खर्चों के लिये उम्मीदवारों को नया बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा पेड न्यूज के मामलों हेतु भी निगरानी समितियों का गठन करने की जानकारी दी गई है।

Back to top button