यूपी में लॉकडाउन की घोषणा के बाद और सख्त हुई पुलिस, कहीं चालान तो कहीं मुकदमा दर्ज किया

पूरे उत्तर प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए डाउन कर दिया गया है। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। लॉक डाउन को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश के शहरों में इसका असर भी देखने को मिला।
राजधानी लखनऊ सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पुलिस ज्यादा सख्त नजर आई। जगह-जगह बैरीकेडिंग भी की गई। इससे चौराहों पर सन्नाटा नजर आया। वहीं, सब्जी व राशन की दुकानों पर भीड़ नजर आई।
आईजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि प्रदेश में अब तक 380 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1165 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सबसे अधिक कार्रवाई लखनऊ और गाजियाबाद में की गई है। इन दोनों जिलों को मिलाकर 150 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं और बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे देखें, लॉकडाउन की तस्वीरें:

Back to top button