यूपी में कोरोना के 77 नए मामलें आये सामने

न्यूज़ डेस्क

लॉक डाउन 2.0 खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाया जायेगा या नहीं इसपर संशय बना हुआ है। इस मामले में कई राज्यों के मुख्यमंत्री लॉक डाउन को बढ़ाने के पक्ष में हैं। हर राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इसका आगे बढ़ने तय माना जा रहा है।

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 77 नए मामलें सामने आये हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2211 हो गई है। जबकि राज्य में कोरोना के 1620 सक्रीय मामले हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। ऐसे में यूपी में अभी तक 40 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

वहीं, कोरोना के 551 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 78 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

देखें आंकड़े

प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर ताज नगरी कही जाने वाली आगरा में देखने को मिल रहा है। आगरा में सबसे ज्यादा 468 कोरोना के मामले आ चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ का नंबर आता है, जहां अब तक 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद में 62, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 141, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 210, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 110, वाराणसी में 61, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 102, बरेली में 8, बुलंदशहर में 51, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फीरोजाबाद में 111, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 187 मामले हैं।

वहीं, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 4, महराजगंज में 7, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 13 व बदायूं में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 26, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 18, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 23, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 4, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 35, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झांसी में 4 व गोरखपुर में 2 व कानपुर देहात में भी 1 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Back to top button