यूपी में आज से BJP करेगी लोकसभा चुनाव का प्रचार आगाज

नई‍ दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए बीजेपी ने अपने सभी उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं आज यानी रविवार को पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह आगरा में एक सभा को संबोधित करेंगे तो यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ सहारनपुर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ लखनऊ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुरखीरी में प्रचार का आगाज करेंगे।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट, लिस्ट में दिग्विजय सिंह का नाम, भोपाल से लड़ेंगे चुनाव 
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज गौतमबुद्धनगर और स्मृति ईरानी कानपुर में सभा करेंगी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती व प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी कैराना व  मुजफ्फरनगर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी संभल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बरेली, मुख्तार अब्बास नकवी व प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रामपुर में रहेंगे।
ये भी पढ़ें :-मां शाकंभरी देवी के दर्शन से चुनावी शंखनाद करेंगे सीएम योगी 
जानकारी के मताबिक बीजेपी अपने चुनावी अभियान में ‘विजय संकल्प सभाओं’’ का आयोजन करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को आगरा में एक सभा को संबोधित करेंगे. 26 मार्च को अमित शाह मुरादाबाद में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे।वहीँ सीएम योगी 25 मार्च को मथुरा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी व सुरेश राणा बिजनौर, अतुल गर्ग मेरठ, सह प्रभारी नरोत्तम मिश्र व प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह फतेहपुर में सभा करेंगे।

Back to top button