यूपी: भड़काऊ भाषण देने पर सपा के पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली जिला पुलिस ने सपा के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के सिलसिले में मामला दर्ज किया है. बिथरी चैनपुर थाना में तैनात दारोगा बृजपाल सिंह की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. मंगलवार (25 सितंबर) की रात को मामला दर्ज किया गया.

बृजपाल सिंह ने बताया कि पिछले महीने बिथरी चैनपुर के उमरिया-खजुरिया गांव में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुए साम्प्रदायिक विवाद में एक समुदाय विशेष के 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उमरियां गांव पहुंचे पूर्व सांसद यादव ने बयान में कहा था कि देश में अमन-चैन कायम रखने के लिए अब सपा को ‘भोले’ और ‘राम’ से भिड़ना पड़ेगा.

बिहार बोर्ड के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

सिंह के मुताबिक इलाके में गश्त के दौरान उन्हें यह भी पता लगा कि पूर्व सांसद ने कांवड़ियों पर टिप्पणी करते हुए उन्हें अपशब्द कहे थे. यादव के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

Back to top button