यूपी पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 22 से 26 सितंबर तक होगी परीक्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार पीसीएस मेंस परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। पीसीएस एवं एसीएफ और आरएफओ प्री परीक्षा का आयोजन पिछल साल 15 दिसंबर को किया गया था।

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस मेंस के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम के शेड्यूल के अनुसार, 22 सितंबर को पहली पाली में अनिवार्य विषय सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। 23 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा।

पीसीएस मेंस के लिए प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा का आयोजन पहले 20 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के चलते आयोग ने इसे टाल दिया था।

Back to top button