यूपी चुनाव 2017: नोटबंदी से महंगा हो जाएगा यूपी विधानसभा चुनाव: सर्वे

नोटबंदी के कारण यूपी में होने वाला विधानसभा चुनाव और महंगा हो जाएगा। पिछले चुनावों के मुकाबले प्रत्याशियों को करीब 10 फीसदी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।यूपी चुनाव 2017: नोटबंदी से महंगा हो जाएगा यूपी विधानसभा चुनाव: सर्वे

कालेधन के ठेकेदारों व संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव में कालाधन खपाने के रास्ते खोज लिए हैं। यह निष्कर्ष एडीआर-इलेक्शन वॉच के नोटबंदी का चुनाव पर असर को लेकर कराए गए सर्वे में सामने आए हैं।

सूबे के 30 विधानसभा क्षेत्रों में करीब नौ हजार लोगों पर किए गए सर्वे में संभावित प्रत्याशियों व पार्टी नेताओं में से 69 फीसदी ने माना कि नोटबंदी का चुनाव प्रचार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ज्यादातर लोगों ने अपने कालेधन सफेद कर लिए हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ी है।

प्रत्याशियों ने कर लिए जुगाड़
यूपी इलेक्शन वॉच के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सर्वे में प्रत्याशियों ने माना कि सवा लाख रुपये के पुराने नोट देकर एक लाख रुपये नई करेंसी में मिले हैं। सर्वे में एक भी प्रत्याशी ने यह नहीं कहा कि नोटबंदी से उसे चुनाव लड़ने में दिक्कत आएगी।

Back to top button