यूपी चुनाव 2017: जैकेट पर कमल का निशान लगाना बीजेपी अध्यक्ष को पड़ा भारी, मामला दर्ज

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इलाहाबाद में वोटिंग के दौरान मौर्या पार्टी के सिंबल के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला था। चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम ने इस पूरे मामले की जांच की और अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।यूपी चुनाव 2017: जैकेट पर कमल का निशान लगाना बीजेपी अध्यक्ष को पड़ा भारी, मामला दर्ज
 
केशव मौर्य अपना मत डालने के लिए सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे। यहां उनकी हॉफ जैकेट पर पार्टी का सिंबल ‘कमल’ लगा हुआ था। केशव मत देकर भी आ गए। इस दौरान उनकी तस्वीरें ली गई। बाद में उन्होंने सिंबल हटा दिया। उनसे पूछा गया तो जवाब मिला कि ऐसा अनजाने में हुआ।

यह भी पढ़े :मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोली- बसपा ही बीजेपी को हरा सकती है

यह भी पढ़े : मोदी पर अखिलेश का बड़ा वार- ‘इतना झूठ बोलने वाला PM कभी नहीं देखा’

गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं और वहीं से वोटर हैं। इलाहाबाद में 23 फरवरी को हुई वोटिंग के दिन केशव प्रसाद सिविल लाइंस इलाके में स्थित ज्वाला देवी इंटर कालेज पोलिंग सेंटर में वोट डालने के लिए पहुंचे थे।

Back to top button