यूपी के सिर्फ छह गांव बचे, जहां बिजली नहीं पहुंची, बिहार में 319 बाकी…

क्या आप जानते हैं कि आबादी के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ छह गांव ऐसे बचे हैं, जिन तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, जबकि कुछ समय पहले तक यह संख्या 1,500 से भी ज़्यादा थी…

यूपी के सिर्फ छह गांव बचे, जहां बिजली नहीं पहुंची; बिहार में 319 बाकी

इसके अलावा त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश वे राज्य हैं, जहां शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है, यानी इन दोनों राज्यों में अब एक भी गांव ऐसा नहीं है, जो बिजली से रोशन न हो… दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज़्यादा काम बाकी बाकी है, जहां कुल 1,224 गांवों का विद्युतीकरण होना शेष है…

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने एक ट्वीट में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी की गई एक बुकलेट के हवाले से देश में 18 मई, 2017 तक गांवों के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत त्रिपुरा व हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश सहित कुल चार राज्य ऐसे हैं, जिनमें 10 से कम गांवों में बिजली पहुंचाए जाने का काम बचा हुआ है… राजस्थान में सिर्फ एक गांव में बिजली की रोशनी का फैलना बाकी है, जबकि नागालैंड में दो गांव ऐसे हैं, और तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में बिजली-रहित गांवों की तादाद पांच है…

यह भी पढ़ें: इस बार चुनाव में पीएम मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला, सिर्फ मुस्लिम दिला सकते हैं जीत

इन राज्यों के अलावा मिज़ोरम में 18, कर्नाटक में 25 मध्य प्रदेश में 52, उत्तराखंड में 53 और मणिपुर में 66 गांवों में बिजली पहुंचाया जाना बाकी है… देशभर में ऐसे राज्यों की संख्या आठ है, जिनमें 100 से ज़्यादा गांवों में विद्युतीकरण का काम बकाया है… इनमें सबसे ज़्यादा गांव अरुणाचल प्रदेश के हैं, जिसके बाद नंबर आता है झारखंड का, जहां 560 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है…

इनके अतिरिक्त जम्मू एवं कश्मीर में 102, मेघालय में 224, छत्तीसगढ़ में 316, बिहार में 319, असम में 532 तथा ओडिशा में 534 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शेष है… सो, कुल मिलाकर एक समय में जहां संपूर्ण भारत में 18,452 गांवों में बिजली नहीं थी, अब बिना बिजली के गुज़ारा कर रहे गांवों की संख्या सिर्फ 4,039 रह गई है… जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें कुल मिलाकर 944 गांव ऐसे भी हैं, जहां आबादी है ही नहीं…

Back to top button