यूपी के फर्रूखाबाद स्टेशन पर मिला बम, दहशत

bomb-560f8b604ddac_exlstफर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल घर के पास शनिवार सुबह टाइम बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर डीएम, एसपी , जीआरपी व आरपीएफ� सहित पुलिस फोर्स मौक पर पहुंच गई।

 

यात्रियों से प्लेटफार्म खाली कराने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कानपुर से बम निरोधक निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

 

समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत को एसपी ने बैरंग वापस कर दिया।� दोपहर तक यह तय नहीं हो पाया कि यह टाइम बम ‌जैसी दिखने वाली ये वस्तु बम ही है या किसी ने दहशत फैलाने की साजिश रची है। हालां‌क‌ि 1 बजे के करीब बम की पुष्टि हो गई और उसे ड‌िफ्यूज क‌िया गया।

 

शनिवार सुबह करीब 6 बजे आरपीएफ के सिपाही रामनरेश ने सर्च के समय प्लेटफार्म नंबर 1 पर पार्सल घर की दीवार के पास टाइम बम को देखा। इसमें लगी घड़ी की टिक टिक पर इन्होंने आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह व जीआरपी थानाध्यक्ष� अरुण कुमार सिंह को सूचना दी।

 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम की खबर पर प्लेटफार्म पर खासी भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले बड़ी चूक कर दी गई। प्लेटफार्म नंबर एक से मालगाड़ी व फर्रुखाबाद कासगंज पैसेंजर को गुजार दिया गया।

बम के आसपास रस्सी से बैरीकेडिंग कर दी गई। आसपास बालू की बोरियां लगा दी गईं। पुलिस ने यात्रियों से प्लेटफार्म खाली करा लिया। एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली गाडिय़ों का रूट बदल दिया गया।एसपी दिनेश कुमार पी का कहना ने बताया क‌ि टाइम बम की पुष्टि हुई है। कानपुर से आए बम न‌िरोधक दस्ते ने इसे ‌ड‌िफ्यूज क‌र द‌िया है। इस हरकत के पीछे क‌िसका हाथ है, इस बात की जांच की जा रही है।
सूचना के मुताब‌िक बम ड‌िफ्यूज ‌क‌िया जा चुका है ले‌क‌िन इस बम को लेकर स‌िर्फ फर्रुखाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

 

Back to top button